scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशपश्चिम बंगाल: ईडी ने रेमेडिसविर की ‘कालाबाजारी’ मामले में आरोपपत्र दाखिल किया

पश्चिम बंगाल: ईडी ने रेमेडिसविर की ‘कालाबाजारी’ मामले में आरोपपत्र दाखिल किया

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि उसने 2021 में फैले कोविड-19 के दौरान बांग्लादेश निर्मित रेमेडिसविर इंजेक्शन की ‘‘कालाबाजारी’’ से जुड़े एक मामले में कोलकाता की एक विशेष धनशोधन अदालत में आरोपपत्र दायर किया है।

अभियोजन शिकायत आरोपियों के खिलाफ दायर की गई है जिनकी पहचान एजेंसी की ओर से एक बयान में राहुल बर्धन, विश्वजीत दास और निशिता कनोदिया के रूप में की गई है।

इसमें कहा गया है कि शिकायत या आरोपपत्र कोलकाता में एक विशेष धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष दायर किया गया है, जिसने इसका संज्ञान लिया है।

आरोपियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय का मामला पिछले साल अप्रैल की कोलकाता पुलिस की प्राथमिकी से उपजा है, जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि राहुल बर्धन ने ‘‘बांग्लादेशी रेमेडिसविर की कालाबाजारी का एक अवैध नेटवर्क चलाया और इसे अन्य दो आरोपियों (दास और कनोदिया) के माध्यम से अधिक कीमत पर बेचा।’’

एंटी-वायरल दवा कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों के क्लीनिकल प्रबंधन का हिस्सा थी।

भाषा अमित उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments