लीमा (पेरू), चार अप्रैल (भाषा) केनान चेनाई, मानवादित्य सिंह राठौड़ और शपथ भारद्वाज की तिकड़ी ने पुरूष ट्रैप टीम स्पर्धा में ब्राजील को शूट-ऑफ में हराकर कांस्य पदक जीत लिया जिससे भारत ने शॉटगन आईएसएसएफ विश्व कप में खाता खोला।
कांस्य पदक के मैच में दोनों टीमें पांच शाट्स की पांच सीरीज में 5-5 की बराबरी पर थीं जिसके बाद भारत ने पहले शूट-ऑफ शॉट में तीसरा स्थान हासिल किया जिसमें ब्राजील की टीम चूक गयी।
भारतीय तिकड़ी क्वालीफिकेशन में 11 टीमों में 225 में से 205 अंक लेकर चौथे स्थान पर रही थी।
अमेरिका ने स्पेन को शूट-ऑफ में हराकर स्वर्ण पदक जीता।
अनुभवी शगुन चौधरी ने महिला ट्रैप स्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन दिखाया लेकिन वह पदक से मामूली अंतर से चूककर चौथे स्थान पर रहीं।
शगुन ने क्वालीफायर में 111 शॉट लगाकर दूसरे सेमीफाइनल में जगह बनायी जिसके बाद वह 25 में से 24 अंक से स्वर्ण पदक के मैच में पहुंची।
पर पदक मैच में शगुन पहले 15 हिट में नौ ‘बर्ड्स’ ही लगा सकीं और बाहर होने वाली पहली निशानेबाज रहीं जिससे वह चौथे स्थान पर रहीं।
इटली ने स्वर्ण और कांस्य जबकि अमेरिका ने रजत पदक जीता।
ट्रैप मिश्रित टीम स्पर्धा में केनान चेनाई और राजेश्वरी कुमारी ने भी कांस्य पदक के मैच में जगह बना ली थी। लेकिन वे स्पेन से 2-6 से हारकर पोडियम स्थान से चूक गये।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.