तेजपुर (असम), चार अप्रैल (भाष) असम के विश्वनाथ जिले में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को एक नाबालिग लड़की से कथित छेड़छाड़ का 60 वर्षीय आरोपी पुलिस फायरिंग में उस समय घायल हो गया जब उसने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि घायल आरोपी को तेजपुर के चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में काथनबाड़ी इलाके के ग्रामीणों ने रविवार को पकड़ा था और पुलिस को सौंप दिया गया था जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक लीना डोले ने बताया कि आरोपी को विश्वनाथ पुलिस थाने में रखा गया था और रविवार देर रात एक बजे उसे हवालात से निकाला गया ताकि वह नित्यक्रिया कर सके।
डोले ने बताया, ‘‘आरोपी ने गार्ड को धक्का दिया और भागने की कोशिश की। इसके जवाब में पुलिस थाने के प्रभारी ने हवा में तीन गोलियां चलाई लेकिन आरोपी रूका नहीं जिसके बाद उसके पैर में गोली मारी गई।’’
गौरतलब है कि पिछले साल मई से अब तक 39 संदिग्ध उग्रवादी और अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं। पुलिस के मुताबिक इन अपराधियों ने हथियार छिनने या हिरासत से भागने की कोशिश की थी जिसके बाद हुई मुठभेड़ में वे मारे गए। वहीं, इस अवधि में 91 आरोपी घायल हुए हैं।
भाषा धीरज नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.