इंदौर, चार अप्रैल (भाषा) कोविड-19 का प्रकोप घटने के बाद आर्थिक गतिविधियां तेज होने से वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान मध्यप्रदेश में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व 22 प्रतिशत बढ़कर 22,206 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
राज्य के वाणिज्यिक कर विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
वाणिज्यिक कर आयुक्त लोकेश कुमार जाटव ने बताया कि महामारी के प्रकोप वाले वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान राज्य में 18,231.82 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह किया गया था।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के जीएसटी राजस्व में वृद्धि अर्थव्यवस्था में सुधार का स्पष्ट संकेत है।
भाषा हर्ष शफीक अजय
अजय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.