बिजनौर (उप्र), चार अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सड़क दुर्घटना में दो भाइयों सहित तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक महिला घायल हो गयी।
पुलिस कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह लगभग सात बजे थाना नजीबाबाद के गांव बाजोपुर में एक स्कार्पियो आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गयी ।
दुर्घटना में स्कार्पियो सवार शिवांकर पाल(24) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसके भाई राहुल पाल(32) और कार चालक मौहम्मद अबू बेदा(45) की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि शिवांकर और राहुल की मां कुसुम पाल दुर्घटना में घायल हो गयीं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि यह परिवार जिला बलरामपुर में तुलसीपुर के पुराना बाजार से हरिद्वार जा रहा था, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है।
भाषा सं जफर शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.