scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशमुंबई में मेट्रो लाइन पर तकनीकी कारण से सेवा प्रभावित

मुंबई में मेट्रो लाइन पर तकनीकी कारण से सेवा प्रभावित

Text Size:

मुंबई, चार अप्रैल (भाषा) मुंबई में एक मेट्रो लाइन पर ‘तकनीकी कारण’ से सोमवार सुबह सेवा प्रभावित रही। इस लाइन का शनिवार को ही उद्धाटन किया गया है।

महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमएमएमओसीएल) ने कहा कि एक मेट्रो ट्रेन को मगाथाने (स्टेशन) पर सेवा से हटा दिया गया है।

उसने ट्विटर पर बताया, “ तकनीकी खराबी की वजह से मगाथाने से आरे की ओर जाने वाली ट्रेन को सेवा से हटा दिया गया है। यात्रियों को दूसरी ट्रेन में बैठाया गया है। असुविधा के लिए खेद है।”

मगाथाने और आरे स्टेशन मेट्रो-सात लाइन के तहत आते है जिसका शनिवार को ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 2ए लाइन के साथ उद्घाटन किया है।

मेट्रो 7 लाइन आरे और दहीसर स्टेशनों को जोड़ती है, जबकि लाइन 2ए धनुकरवाडी और दहीसर को जोड़ती है।

भाषा

नोमान संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments