scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमखेलराष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप: पंजाब ने गुजरात पर जीत के साथ शुरू किया अभियान

राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप: पंजाब ने गुजरात पर जीत के साथ शुरू किया अभियान

Text Size:

चेन्नई, तीन अप्रैल (भाषा) गत चैम्पियन पंजाब ने 71वीं सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में रविवार को यहां शुरुआती दौर के ग्रुप ए के मैच में गुजरात पर 105-69 की जीत के साथ पुरुष वर्ग में अपने अभियान की शुरुआत की।

         पंजाब के लिए अमीजोत सिंह ने सबसे ज्यादा 27 अंक बनाए, जबकि प्रिंसपाल सिंह ने 15 और कंवर जीएस संधू ने 14 अंकों के साथ योगदान दिया।

        मेजबान तमिलनाडु ने ग्रुप सी में कप्तान मुइन बेक (15 अंक) के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली पर 85-47 से जीत के साथ शुरुआत की।

कर्नाटक ने  ग्रुप बी में अनिल कुमार बीके (28 अंक), अरविंद (25 अंक) और प्रत्यंशु तोमर (21 अंक)  के दमदार खेल से सेना को 117-76 से मात दी।

 महिला वर्ग में भारतीय रेलवे की मजबूत टीम ने ग्रुप ए में तमिलनाडु पर 100-62 की प्रभावशाली जीत दर्ज की।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments