scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमखेलभारत ने एशियाई जूनियर और कैडेट तलवारबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी हासिल की

भारत ने एशियाई जूनियर और कैडेट तलवारबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी हासिल की

Text Size:

    दुबई, तीन अप्रैल (भाषा) भारतीय तलवारबाजी संघ (एफएआई) ने रविवार को कहा कि भारत अगले साल अहमदाबाद में एशियाई जूनियर अंडर-20 पुरुष एवं महिला और कैडेट अंडर-17 लड़कों एवं लड़कियों की तलवारबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा।

  इस चैंपियनशिप में 20 से 25 देशों के लगभग 1200 तलवारबाज भाग लेंगे। इसका आयोजन मार्च या अप्रैल 2023 में होगा।

भारतीय तलवारबाजी संघ ने रविवार को यहां हमदान खेल परिसर एशियाई तलवारबाजी परिसंघ की वार्षिक आम सभा की बैठक के दौरान टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए सफल बोली लगाई।

एफएआई के महासचिव राजीव मेहता ने ट्वीट किया, ‘‘ मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि तीन अप्रैल 2022 को दुबई के हमदान खेल परिसर में आयोजित एशिया तलवारबाजी परिसंघ की आम सभा की बैठक में में एशियाई कैडेट और जूनियर तलवारबाजी चैम्पियनशिप 2023 के लिए भारत को मेजबान राष्ट्र घोषित किया गया है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी अहमदाबाद करेगा। ’’

यह पहली बार है जब भारत इतने बड़े स्तर पर तलवारबाजी स्पर्धा की मेजबानी करेगा।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments