डरबन, तीन अप्रैल (भाषा) बांग्लादेश ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को यहां चाय से पहले के सत्र में 32 रन के अंदर दक्षिण अफ्रीका के चार विकेट चटकाकर वापसी की ।
पहली वारी में 69 रन की बढ़त लेने वाले दक्षिण अफ्रीका ने चाय के विश्राम के लिए खेल रोके जाते समय पांच विकेट पर 157 रन बना लिये। उस समय पदार्पण कर रहे रेयान रकेलटन 18 और वियान मुल्डर छह रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में बिना नुकसान के छह रने की थी। इबादत हुसैन ने सारेल एरवी (आठ रन) को पवेलियन भेज टीम को पहली सफलता दिलाई लेकिन इसके बाद कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन (36) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लंच तक टीम का स्कोर एक विकेट पर 105 रन कर दिया। टीम ने दिन के पहले सत्र में 99 रन बनाये और सिर्फ एक विकेट गंवाया।
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने दूसरे सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट चटकाये। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद में एल्गर की 64 रन की पारी को खत्म कर दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी को तोड़ा।
एल्गर की मैच में यह दूसरी अर्धशतकीय पारी है। उन्होंने 102 गेंद की पारी में सात चौके लगाये।
इसके बाद स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने पीटरसन (36) और विकेटकीपर कायल वेरेने (06) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस बीच इबादत ने तेम्बा बावुमा को यासिर अली (चार) के हाथों कैच कराकर टीम को बड़ी सफलता दिलायी।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 367 रन के जवाब में बांग्लादेश की टीम 298 रन पर आउट हो गयी थी।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.