कराची, तीन अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को तब राहत की सांस ली जब पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री इमरान खान की सलाह पर रविवार को नेशनल असेंबली (संसद) भंग कर दी।
इससे कुछ मिनट पहले ही नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष ने उनके खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। खान ने राष्ट्रपति को मध्यावधि चुनाव कराने की सलाह दी है।
पीसीबी सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘राहत का यह अहसास अस्थायी है लेकिन फिलहाल इसका मतलब है कि जब तक अगले चुनाव होते हैं, तब तक हम अपना काम पहले की तरह ही सुचारू रूप से कर सकते हैं। ’’
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.