scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमखेलभारत की मीनाक्षी करीबी हार के बाद थाईलैंड ओपन मुक्केबाजी से बाहर

भारत की मीनाक्षी करीबी हार के बाद थाईलैंड ओपन मुक्केबाजी से बाहर

Text Size:

    नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) भारत की मीनाक्षी रविवार को फुकेत में महिलाओं के 51 किग्रा वर्ग में स्थानीय मुक्केबाज जुतामास जितपोंग से पहले दौर की हार के बाद थाईलैंड ओपन से बाहर हो गई।

इस करीबी मुकाबले में मीनाक्षी को को खंडित फैसले से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा।

मुकाबले के पहले दौर में, दोनों मुक्केबाजों ने दूर से खेलना बेहतर समझा लेकिन दूसरे दौर में दोनों ने एक दूसरे को कई पंच लगाये।

अंतिम दौर में दोनों मुक्केबाजों के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिला जहां मीनाक्षी ने कुछ स्पष्ट घूंसे मारे लेकिन यह उन्हें जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था।

प्रतियोगिता में सोमवार को पांच महिलाओं सहित छह भारतीय मुक्केबाज चुनौती पेश करेंगे।

महिला वर्ग में मोनिका (48 किग्रा) , रेणु (54 किग्रा) , 2019 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मनीषा (57 किग्रा), मोनिका (63 किग्रा) और भाग्यवती कचारी (75 किग्रा) रिंग में उतरेंगी।

  पिछले सत्र के स्वर्ण पदक विजेता आशीष कुमार 81 किग्रा क्वार्टर फाइनल में स्थानीय मुक्केबाज अफीसित खानखोखरुइया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

टूर्नामेंट के पिछले सत्र 2019 में  भारतीय दल ने एक स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य सहित आठ पदक जीते थे।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments