scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशओडिशा पुलिस पर ब्लॉक अध्यक्ष चुनाव से पहले पंचायत समिति के सदस्यों को होटल में 'बंधक' बनाने का आरोप

ओडिशा पुलिस पर ब्लॉक अध्यक्ष चुनाव से पहले पंचायत समिति के सदस्यों को होटल में ‘बंधक’ बनाने का आरोप

Text Size:

भुवनेश्वर, दो अप्रैल (भाषा) ओडिशा के गंजम जिले की पंचायत समिति के कुल 12 सदस्यों को शनिवार को छत्रपुर ब्लॉक अध्यक्ष पद के चुनाव से कुछ घंटे पहले कथित तौर पर एक होटल में बंधक बना लिया गया और उनके मोबाइल फोन ले लिए गए ताकि वे चुनाव में मतदान नहीं कर सकें।

शनिवार सुबह होटल की बालकनी पर खड़े होकर लोगों से मदद मांगते हुए पंचायत सदस्यों का एक वीडियो वायरल होने के बाद इसे सत्तारूढ़ बीजद में अंदरूनी कलह का परिणाम बताया जा रहा है।

छत्रपुर में 18 पंचायत सदस्य हैं, जिनमें से 12 को कथित तौर पर चिल्का झील के पास बाराकुल के होटल में बंधक बना लिया गया था। हालांकि, पंचायत समिति चुनाव के उम्मीदवारों को पार्टी का चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं होता लेकिन इन 12 सदस्यों की पहचान बीजद नेता के रूप में है।

वहीं, पुलिस ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि यह कदम उन जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया, जिन्होंने बाद में मतदान किया।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments