कोझिकोड, दो अप्रैल (भाषा) लंबी दूरी के धावक कार्तिक कुमार और संजीवनी जाधव के साथ-साथ पोल वाल्ट खिलाड़ी रोजी मीना पॉल ने शनिवार को यहां फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीते।
दिन की अन्य स्पर्धाओं में ऐश्वर्या मिश्रा ने महिलाओं की 400 मीटर फाइनल में 52.41 सेकंड के समय के साथ व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, तो वही राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक लंबी कूद के खिलाड़ी एम श्रीशंकर ने फिर से आठ मीटर का आंकड़ा पार किया।
दुती चंद और हिमा दास के बीच बहुप्रतीक्षित 100 मीटर फर्राटा दौड़ स्पर्धा में टक्कर नहीं हो सकी। हीमा ने 200 मीटर में विश्व चैंपियनशिप के क्वालीफिकेशन पर ध्यान देने के लिए आखिरी क्षणों में 100 मीटर दौड़ से नाम वापस ले लिया।
उनकी गैरमौजूदगी में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक दुती ने 11.51 सेकेंड के समय के साथ अपनी हीट में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। वह 200 मीटर दौड़ में हिस्सा नहीं लेंगी।
एशियाई जूनियर चैंपियनशिप 2018 के कांस्य पदक विजेता कार्तिक ने 10,000 मीटर दौड़ को 29 मिनट 20.21 सेकेंड के साथ पूरा करते हुए स्वर्ण पदक जीता।
संजीवनी ने महिलाओं में इस दौड़ को 33 मिनट 13.07 सेकेंड में पूरा किया। वह हालांकि एशियाई खेलों की क्वालिफिकेशन को एक मिनट तीन सेकेंड से चूक गयी।
तमिलनाडु की रोजी मीना 4.00 मीटर की दूरी तय करने वाली भारत की पांचवीं महिला पोल वाल्ट खिलाड़ी बन गयी।
लंबी कूद में श्रीशंकर ने पुरूषों के क्वालीफाइंग दौर में 8.09 मीटर की दूरी तय कर शीर्ष पर रहे।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.