scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमखेलफेडरेशन कप में आकर्षण का केंद्र होंगी हिमा और दुती

फेडरेशन कप में आकर्षण का केंद्र होंगी हिमा और दुती

Text Size:

कोझीकोड, एक अप्रैल (भाषा) लंबी कूद के शीर्ष एथलीट एम श्रीशंकर, गोला फेंक एथलीट तेजिंदर पाल सिंह तूर के साथ स्प्रिंटर हिमा दास और दुती चंद शनिवार को यहां शुरू होने वाली फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में आकर्षण का केंद्र होंगे।

ओलंपिक चैम्पियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा उम्मीदों के अनुरूप इस चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि वह विदेश में ट्रेनिंग करने और डायमंड लीग जैसी शीर्ष प्रतियोगिताओं की तैयारी में जुटे हैं ताकि वह जुलाई में अमेरिका में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीत सकें।

चैम्पियनशिप में 500 से ज्यादा एथलीट हिस्सा लेंगे जिसमें 158 महिलाये हैं।

चक्का फेंक एथलीट कमलप्रीत कौर और पुरूष 3000 मीटर स्टीपलचेज एथलीट अविनाश साबले भी इसमें शिरकत नहीं करेंगे।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments