scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमखेलफ्लेचर के दो गोल, गोकुलम केरला ने ऐजल एफसी को 2-1 से हराया

फ्लेचर के दो गोल, गोकुलम केरला ने ऐजल एफसी को 2-1 से हराया

Text Size:

कल्याणी (पश्चिम बंगाल), एक अप्रैल (भाषा) गोकुलम केरला ने अपने जमैकाई फारवर्ड जोर्डेन फ्लेचर के दो गोल की मदद से शुक्रवार को यहां आई लीग मैच में ऐजल एफसी को 2-1 से पराजित किया।

फ्लेचर ने 63वें मिनट में और 88वें मिनट में दो गोल किये।

आयुष देव छेत्री ने ऐजल के लिये 90वें मिनट में एक गोल किया।

इस जीत से गोकुलम केरला का दूसरा स्थान बरकरार है, उसके 18 अंक हैं। वह श्रीनिधि डेक्कन एफसी से एक अंक ऊपर है।

नैहाटी में हुए मैच में श्रीनिधि डेक्कन ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए केंक्रे एफसी को 2-1 से हराकर आठ मैचों में अपनी छठी जीत दर्ज की।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments