scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमविदेशराष्ट्रपति कोविंद द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए तुर्कमेनिस्तान पहुंचे

राष्ट्रपति कोविंद द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए तुर्कमेनिस्तान पहुंचे

Text Size:

अश्गाबात, एक अप्रैल (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को अश्गाबात पहुंचे। इस दौरान वह तुर्कमेनिस्तान के अपने समकक्ष सेर्डर बर्दीमुहामेदोव से मुलाकात करेंगे और संसाधन संपन्न मध्य एशियाई देश के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

यह भारत के राष्ट्रपति की स्वतंत्र तुर्कमेनिस्तान की यह पहली यात्रा है जो तुर्कमेनिस्तान के नए राष्ट्रपति बर्दीमुहामेदोव के पद संभालने के कुछ दिनों बाद हुई है।

राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विट हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘‘राष्ट्रपति कोविंद दो देशों की अपनी यात्रा के पहले भाग में अश्गाबात पहुंचे। तुर्कमन परंपरा के अनुसार, राष्ट्रपति को हवाई अड्डे पर बच्चों द्वारा रोटी और नमक की पेशकश की गई।’’

इससे पहले बुधवार को विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने कहा था, ‘‘राष्ट्रपति की राजकीय यात्रा न सिर्फ तुर्कमेनिस्तान के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंध के महत्व की पुन:पुष्टि करेगी, बल्कि हमारे विस्तारित पड़ोस की अवधारणा और भारत-मध्य एशिया साझेदारी के संदर्भ को भी प्रदर्शित करेगी।’’

तुर्कमेनिस्तान के पास प्राकृतिक गैस का बहुत बड़ा भंडार है। वर्मा ने कहा, ‘‘तुर्कमेनिस्तान रणनीतिक रूप से मध्य एशिया में स्थित है और कनेक्टिविटी एक ऐसी चीज है जिस पर हमें लगता है कि तुर्कमेनिस्तान के साथ साझेदारी के फायदे मिलेंगे। हमने तुर्कमेनिस्तान सहित मध्य एशियाई देशों को एक अरब डॉलर के ऋण की पेशकश की है।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या बातचीत के दौरान तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत (तापी) पाइपलाइन का मुद्दा उठ सकता है, वर्मा ने कहा, ‘‘बातचीत (तापी पर) चल रही है…तापी पर ये बातचीत 20वीं सदी के अंतिम कुछ वर्षों में शुरू हुई। यदि आप भूगोल को देखें तो यह एक कठिन पड़ोस है। तो उस अर्थ में, पाइपलाइन पर बातचीत भी एक कार्य है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा भारत को तापी पाइपलाइन के वाणिज्यिक और व्यावसायिक पहलू के बारे में कुछ चिंताएं हैं और इस पर चर्चा की जा रही है।’’

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments