scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशएयर कंडीशनर के कंप्रेसर में धमाके के बाद आग लगी, एक की जलकर मौत

एयर कंडीशनर के कंप्रेसर में धमाके के बाद आग लगी, एक की जलकर मौत

Text Size:

गुरूग्राम (हरियाणा), एक अप्रैल (भाषा) गुरूग्राम में शुक्रवार को एयर कंडीशनर के कंप्रेसर में धमाके के बाद घर में आग लग जाने से 45 वर्षीय मिस्त्री की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि यहां पटौदी चौक के समीप मनोहर नगर में एसी – रेफ्रीजेरेटर मिस्त्री संजय कुमार के घर में सुबह करीब साढ़े आठ बजे आग लग गयी।

पुलिस के अनुसार घटना के समय कुमार भूतल पर अपने कमरे में सो रहे थे जबकि उनकी पत्नी एवं दो बच्चे प्रथम तल पर थे।

उसने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य मदद के लिए दौड़े लेकिन वे भारी धुंए के चलते वहां पहुंच नहीं पाये।

अधिकारियों के मुताबिक सूचना मिलने पर पुलिस और दो दमकल गाड़ियों के साथ एक टीम मौके पर पहुंची और उसने बचाव अभियान शुरू किया जिसके तीन घंटे बाद भूतल पर कुमार का जला शव मिला।

न्यू कॉलोनी थाने के प्रभारी राजेश कुमार ने कहा, ‘‘भारी धुएं एवं दमघुंटने के कारण मिस्त्री शायद मदद के लिए चिल्ला भी नहीं पाये। वह आग में जलकर मर गये।’’

उन्होंने कहा कि बचाव दल ने आग को बेसमेंट एवं प्रथम तल तक नहीं फैलने दिया।

अग्नि सुरक्षा अधिकारी गुलशन कालरा ने कहा, ‘‘ भारी धुंए के कारण मकान मालिक तक पहुंचने में समय लग गया और वह जल गये। ’’

थाना प्रभारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments