मुंबई, एक अप्रैल (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टिकट भागीदार ‘बुकमाईशो’ ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा सत्र में दर्शकों की क्षमता छह अप्रैल से बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक कर दी गयी है।
महाराष्ट्र सरकार ने शुरू में सभी चार स्थलों – मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम और ब्रैबोर्न स्टेडियम, नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम और पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम – में 25 प्रतिशत दर्शकों को ही अनुमति दी थी।
‘बुकमाईशो’ ने मीडिया विज्ञप्ति में दावा किया, ‘‘टिकटों की ब्रिक्री अगले मैचों के लिये लाइव है क्योंकि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 50 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है जो पहले 25 प्रतिशत तक सीमित थी जिससे पूरे भारत में कई और प्रशंसकों को स्टेडियम में आईपीएल मैच लाइव देखने का अनुभव हासिल करने का मौका मिलेगा। ’’
महाराष्ट्र सरकार ने गुरूवार को फैसला किया कि दो अप्रैल से पूरे राज्य में कोविड-19 की सभी पाबंदियां हटा दी जायेंगी।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.