scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशमोदी ने ‘उत्कल दिवस’ पर ओडिशा के लोगों को बधाई दी

मोदी ने ‘उत्कल दिवस’ पर ओडिशा के लोगों को बधाई दी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘उत्कल दिवस’ के अवसर पर ओडिशा के लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ओडिशावासी भारत की प्रगति में ऐतिहासिक योगदान दे रहे हैं।

गौरतलब है कि एक अप्रैल, 1936 को अलग राज्य के रूप में ओडिशा का गठन हुआ था, तब उसे बंगाल-बिहार-ओडिशा के संयुक्त प्रांत से अलग किया गया था। इसी याद में ‘उत्कल दिवस’ मनाया जाता है। पहले राज्य का नाम उड़ीसा था, जिसे 2011 में बदलकर ओडिशा कर दिया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ उत्कल दिवस के विशेष अवसर पर, ओडिशा के लोगों को शुभकामनाएं। ओडिशावासी भारत की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ओडिया संस्कृति की विश्व स्तर पर प्रशंसा की जाती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भविष्य में ओडिशा के सतत विकास की कामना करता हूं।’’

भाषा निहारिका सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments