ओरलियंस (फ्रांस), 31 मार्च (भाषा) शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय शटलर बी साई प्रणीत को गुरुवार को यहां ओरलियंस मास्टर्स 2022 सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल मुकाबले में फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा।
प्रणीत को अंतिम 16 के मैच में 35 मिनट में 12-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा। वह बुधवार को चेक गणराज्य के जान लौडा को हराकर 16 के दौर में पहुंचे थे।
मिथुन मंजूनाथ ने दूसरे वरीय डेनमार्क के हेन्स क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस को 16-21 21-10 21-11से हराकर उलटफेर करते हुए पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
अनुपमा उपाध्याय भी महिला एकल में फ्रांस की लियोनिस हुएट को 38 मिनट में 21-17 21-16 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश करने में सफल रही।
इरा शर्मा महिला एकल मैच में ऑस्ट्रेलिया की हुआन-यू वेंडी चेन से 11-21, 17-21 से हार गयीं, लेकिन ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने नीदरलैंड की टाई वैन डेर लेक्क और डेबोरा जिल को 21-18 22-20 से हराया।
इससे पहले भारत के किरण जॉर्ज, मेराबा लुवांग मेसनाम और मिथुन मंजूनाथ की तिकड़ी ने यहां ओरलियंस मास्टर्स सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर के मुकाबले जीतकर पुरूष एकल प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी।
जॉर्ज ने नीदरलैंड के तीसरे वरीय मार्क कालजोऊ को 19-21 21-16 23-21 से हराकर उलटफेर किया।
क्वालीफायर मेराबा ने इंग्लैंड के आठवें वरीय टॉबी पेंटी को 21-16 21-16 से शिकस्त दी जबकि मंजूनाथ ने हमवतन सिद्धार्थ प्रताप सिंह को 21-14 21-10 से मात दी।
जनवरी में ओडिशा सुपर 100 टूर्नामेंट जीतने वाले जॉर्ज का सामना इंडोनेशिया के क्वालीफायर क्रिस्टियन एडिनाता से होगा।
मेराबा अपने अगले मुकाबले में हांगकांग के चान यिन चाक और मंजूनाथन डेनमार्क के दूसरे वरीय हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंघस के सामने होंगे।
अश्विनी भट्ट के और शिखा गौतम की भारतीय जोड़ी ने अमाली शुल्ज और क्रिस्टीन बुश पर 21-23 21-12 21-10 से जीत दर्ज की।
पीएस रविकृष्णा और शंकर प्रसाद उदयकुमार की जोड़ी ने भी प्रीक्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने मार्विन दाटको और पैट्रिक शेइल को 19-21 21-11 21-12 से पराजित किया।
भाषा नमिता आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.