नासिक (महाराष्ट्र), 31 मार्च (भाषा) शहर में स्थित भारत सरकार के चलार्थ पत्र मुद्रणालय (करेंसी नोट प्रेस) परिसर में बृहस्पतिवार को भीषण आग लग गई।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर तीन घंटे में काबू पा लिया गया और मुद्रणालय भवन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, और नाहीं कोई हताहत हुआ है।
उन्होंने बताया कि नेहरू नगर इलाके में स्थित मुद्रणालय परिसर में रखे कबाड़ में दोपहर में आग लगी।
अधिकारी ने बताया कि कबाड़ में स्याही के कंटेनर रखे थे और आसपास खूब घास थी।
उन्होंने बताया, ‘‘हमें दोपहर करीब 12 बजे आग लगने की सूचना मिली। मुद्रणालय की दो दमकल गाड़ियों सहित कुल आठ दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।’’
उन्होंने बताया कि अपराह्न तीन बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था और अब जगह को ठंडा करने का काम चल रहा है।
अधिकारी ने कहा कि अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।
चलार्थ पत्र मुद्रणालय (सीएनपी) सन 2006 में निगमीकरण के दौरान भारत प्रतिभूति मुद्रण एवं मुद्रा निर्माण निगम (एसपीएमसीआईएल) की एक इकाई बन गई। इसके पास ही एसपीएमसीआईएल की एक अन्य इकाई भारत प्रतिभूति मुद्रणालय (आईएसपी) स्थित है।
भाषा अर्पणा पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.