कोलकाता, 31 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान में पिछले तीन वर्षों के दौरान एक सींग वाले गैंडों की संख्या में 55 की वृद्धि हुई है, जिससे एक सींग वाले गैंडों की मौजूदा संख्या बढ़कर 292 हो गई है। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मुख्य वन्यजीव वार्डन देबल रॉय ने पीटीआई-भाषा को विभाग की हाल ही में जारी गैंडा गणना रिपोर्ट के हवाले से बताया कि 2019 में जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान में गैंडों की संख्या 237 थी और उद्यान में हर साल गैंडों की आबादी में 18 से 19 गैंडों की वृद्धि हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय उद्यान में मौजूद 292 गैंडों में 179 वयस्क, 45 उप-वयस्क और 68 छोटे गैंडे शामिल हैं।
इनमें 101 नर जबकि 134 मादा गैंडे हैं।
भाषा रवि कांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.