scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशआगरा में निजी अस्पताल, क्लीनिक बृहस्पतिवार को बंद रहेंगे

आगरा में निजी अस्पताल, क्लीनिक बृहस्पतिवार को बंद रहेंगे

Text Size:

आगरा (उप्र), 30 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश में आगरा के निजी अस्पताल, क्लीनिक, पैथोलॉजी लैब व चिकित्सा सेवा से जुड़े निजी संस्थान बृहस्पतिवार सुबह छह बजे से 24 घंटे के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे।

राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट कस्बे में एक निजी अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना शर्मा ने मंगलवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शर्मा के खिलाफ सोमवार को उनके निजी अस्पताल में एक गर्भवती की मौत के बाद इलाज में लापरवाही का मामला दर्ज किया गया था। इससे घबराकर शर्मा ने आत्मघाती कदम उठाया। यह मामला देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है और डॉक्टरों में आक्रोश है।

इस मामले को लेकर बुधवार को आईएमए भवन पर बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया है कि बृहस्पतिवार सुबह छह बजे से शुक्रवार सुबह छह बजे तक सभी निजी डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। आपातकालीन सेवाएं भी ठप रहेंगी।

आईएमए के अध्यक्ष डॉ. राजीव उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष डॉ. रवि मोहन पचौरी, सचिव डॉ. अनूप दीक्षित सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक आईएमए भवन पर एकत्रित हुए डॉक्टरों ने बैठक में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया।

भाषा सं राजकुमार शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments