लखनऊ, 30 मार्च (भाषा) सोनीपत की प्रीतम सिवाच अकादमी ने बुधवार को यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में हुए फाइनल में स्पोर्ट्स हॉस्टल भुवनेश्वर को 5-0 से हराकर खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग अंडर-21 खिताब अपने नाम किया।
मंजू चौरिसया ने विजेता टीम के लिये दो गोल दागे जबकि अन्य तीन गोल तनु, रितिका और कप्तान भारती सरोहा ने दागे।
मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी, साइ ‘बी’ टीम और साई ‘ए’ टीम क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं।
सोनीपत की अकादमी द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता और पूर्व भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान प्रीतम रानी सिवाच की है। उनके पति कुलदीप सिवा अंडर-21 महिला टीम के कोच हैं जिसने ट्राफी के साथ 10 लाख रूपये की पुरस्कार राशि भी जीती।
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.