सोनीपत, 30 मई (भाषा) अमन सैनी, रजत चौहान और मोहन भारद्वाज बुधवार को यहां खत्म हुए राष्ट्रीय चयन ट्रायल के बाद एशियाई खेलों के लिये पुरूष कम्पाउंड तीरंदाजी टीम में अभिषेक वर्मा के साथ शामिल हुए।
महिलाओं के वर्ग में मुस्कान किरार, प्रिया गुर्जर और रागिनी मारकू ने क्वालीफाई किया और वे अवनीत कौर के साथ टीम में शामिल हुईं।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के सेंटर में हुए ट्रायल्स के बाद चुनी गयी यही टीम पहले तीन विश्व कप (अंताल्या- 17 से 24 अप्रैल, शंघाई – 15 से 22 मई और पेरिस – 19 से 26 जून) में देश का प्रतिनिधित्व करेगी।
ट्रायल्स में से शीर्ष चार तीरंदाजों ने टीम में जगह बनायी जबकि निचले चार तीरंदाजों को चौथे विश्व कप चरण चार के लिये भेजा जायेगा।
पुरूष वर्ग में राष्ट्रीय चैम्पियन प्रियांश, भगवान दास, सी श्रीथर और संगमप्रीत बिस्ला शीर्ष चार से बाहर रहे।
चार बार की विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता ज्योति सुरेखा वेनाम, प्रगति, सृष्टि सिंह, मधुरा धमांगवांकर महिलाओं में शीर्ष चार से नीचे रहीं।
भारतीय कम्पाउंड तीरंदाजी टीम :
पुरूष : अभिषेक वर्मा, अमन सैनी, रजत चौहान, मोहन भारद्वाज
महिला : अवनीत कौर, मुस्कान किरार, प्रिया गुर्जर, रागिनी मार्को।
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.