scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतक्रेडएबल ने 2021-22 में 22,500 करोड़ रुपये का कर्ज वितरित किया

क्रेडएबल ने 2021-22 में 22,500 करोड़ रुपये का कर्ज वितरित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) कार्यशाील पूंजी कर्ज की सुविधा उपलब्ध कराने वाले मंच क्रेडएबल ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान रिकार्ड तीन अरब डॉलर (22,500 करोड़ रुपये) ऋण वितरित किया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी को और नये ग्राहक आने तथा अल्पकालीन कारोबार ऋण की अधिक मांग को देखते हुए अगले वित्त वर्ष में यह राशि दोगुनी हो जाने की उम्मीद है।

क्रेडएबल के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नीरव चोकसी ने कहा कि कंपनी ने 1,50,000 छोटे कारोबारियों को 12 महीनों में तीन अरब डॉलर का कर्ज उपलब्ध कराया है।

कंपनी के अनुसार, यह कर्ज ऐसे समय दिया गया है जब देश के कुल निर्यात में 40 प्रतिशत का योगदान देने वाला एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) क्षेत्र वित्तीय संकट से गुजर रहा है। इन छोटे कारोबारियों से केवल 16 प्रतिशत ही बैंकों से कर्ज लेने की स्थिति में होते हैं।

चोकसी ने कहा, ‘‘कर्ज वृद्धि के दो कारण है। एक, हमने बहुत सारे नये ग्राहक जोड़े और दूसरा हमने देखा कि कई नये बैंक मंच को अपना रहे हैं। इन दोनों कारकों ने मंच को आगे बढ़ाने में काफी मदद की।’’

मुंबई के प्रौद्योगिकी आधारित कर्ज वितरण मंच ने इस महीने कामकाज के पांच साल पूरे कर लिए हैं। कंपनी के मंच से 30 से अधिक बैंक और एनबीएफसी जुड़े हैं। इनमें एचडीएफसी बैंक, डीबीएस, कोटक, एक्सिस बैंक, आरबीएल आदि शामिल हैं।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments