scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशदुष्कर्म मामले में बिशप मुलक्कल के बरी होने पर केरल उच्च न्यायालय में याचिका

दुष्कर्म मामले में बिशप मुलक्कल के बरी होने पर केरल उच्च न्यायालय में याचिका

Text Size:

कोच्चि, 30 मार्च (भाषा) बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर अपने साथ दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली नन ने केरल उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। याचिका में नन ने दुष्कर्म मामले में बिशप मुलक्कल को बरी करने के निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी है।

पीड़ित नन ने आदेश को रद्द कराने के लिए उच्च न्यायालय में गुहार लगाई है, तो राज्य सरकार ने बुधवार को निजी अदालत के 14 जनवरी, 2022 के आदेश के खिलाफ याचिका दायर करने को मंजूरी दे दी।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिवक्ता ने सरकार के मंजूरी देने की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़िता ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है।

14 जनवरी को अतिरिक्त जिला एवं सत्र अदालत प्रथम, कोट्टायम ने बिशप फ्रैंको मुलक्कल को इस मामले में बरी कर दिया था। अदालत ने यह फैसला देते हुए कहा था कि आरोपी के खिलाफ अभियोजन पक्ष साक्ष्य मुहैया कराने में नाकाम रहा।

नन ने आरोप लगाया है कि 57 वर्षीय मुलक्कल ने वर्ष 2014 से 2016 के दौरान उससे कई बार दुष्कर्म किया। तब मुलक्कल रोमन कैथोलिक चर्च के जलंधर डियोसेस के बिशप थे।

भाषा संतोष अनूप

अनूप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments