scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमखेलवीनू मांकड़ के बेटे राहुल का निधन

वीनू मांकड़ के बेटे राहुल का निधन

Text Size:

मुंबई, 30 मार्च (भाषा) मुंबई के पूर्व खिलाड़ी और महान क्रिकेटर वीनू माकंड़ के बेटे राहुल मांकड़ का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे।

राहुल मांकड़ के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं।

मुंबई के पूर्व खिलाड़ी शिशिर हतंगड़ी की फेसबुक पोस्ट से राहुल मांकड़ के निधन की खबर की पुष्टि हुई जिन्होंने लिखा, ‘‘जिग्गा भाई, मेरे दोस्त राहुल मांकड़ की आत्मा को भगवान शांति दे। ’’

राहुल मांकड़ ने लंदन में अंतिम सांस ली।

दायें हाथ के बल्लेबाज और बायें हाथ के धीमी गति के गेंदबाज राहुल मांकड़ ने 47 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें उन्होंने 2,111 रन बनाये जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 162 रन का था। उनके नाम पांच शतक और 12 अर्धशतक हैं।

उनके भाई – अशोक और अतुल – भी क्रिकेटर ही थे। अशोक ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था जबकि अतुल घरेलू क्रिकेट खेले थे।

राहुल मांकड़ 1972-73 से 1984-85 तक खेले थे।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर टी ए सेकर ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘राहुल मांकड़ के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। सही मायने में सज्जन व्यक्ति, अच्छे क्रिकेटर और एक महान इंसान। उनके परिवार को मेरी हार्दिक संवेदनायें। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। ’’

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments