scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतहीरो मोटोकॉर्प ने आयकर विभाग द्वारा फर्जी खर्चों का पता लगाने की खबरें खारिज कीं

हीरो मोटोकॉर्प ने आयकर विभाग द्वारा फर्जी खर्चों का पता लगाने की खबरें खारिज कीं

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) दो पहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने उन खबरों को खारिज किया जिनमें दावा किया गया था कि आयकर विभाग ने कंपनी में 1,000 करोड़ रुपये के फर्जी खर्चों का पता लगाया है।

कंपनी ने कहा कि आयकर विभाग के अधिकारी बीते हफ्ते उसके कार्यालय में आए थे और उन्हें हर तरह का सहयोग, आवश्यक दस्तावेज और डेटा मुहैया करवाया गया।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा, ‘‘प्रेस रिपोर्ट में लगाए गए आरोप हमें दिए गए दस्तावेजों या हमारे आंतरिक दस्तावेजों पर आधारित नहीं हैं। अटकलों पर आधारित इन प्रेस रिपोर्ट को हम स्पष्ट रूप से खारिज करते हैं।’’

कुछ खबरों में कहा गया था कि आयकर विभाग ने हीरो मोटोकॉर्प में 1,000 करोड़ रुपये के फर्जी खर्चों का पता लगाया है। इन खबरों के बाद एनएसई और बीएसई ने कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा था।

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments