scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशराजस्थान में शिशु मृत्यु दर लगातार कम हुई : गहलोत

राजस्थान में शिशु मृत्यु दर लगातार कम हुई : गहलोत

Text Size:

जयपुर, 30 मार्च (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि राजस्थान में शिशु मृत्यु दर लगातार कम हुई है तथा सरकार इसे और कम करने के लिए प्रयास कर रही है।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी सरकार द्वारा पूरे राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में किए गए सुधार से पिछले तीन साल में राजस्थान में शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) लगातार कम हुई है। 2017-18 में आईएमआर 41 थी जो अब 30.4 पर आ गई है। इसे और कम करने के लिए आगे भी हम प्रयास जारी रखेंगे।’’

गहलोत ने कोटा के सरकारी जेके लोन अस्पताल की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘2019 में कोटा के जेके लोन अस्पताल में नवजात बच्चों की मृत्यु की दुखद घटना पर मीडिया में काफी चर्चा हुई थी। हमारी सरकार ने तभी स्थिति बदलने का निश्चय किया और आज मुझे संतोष है कि कोटा का जेके लोन अस्पताल एक मॉडल अस्पताल बन चुका है।’’

मुख्यमंत्री के अनुसार केंद्र सरकार से निरीक्षण पर आई कई टीम ने भी इस अस्पताल की प्रशंसा की है। 2018 की तुलना में 2021 में इस अस्पताल के नवजात शिशु विभाग में 60 प्रतिशत और शिशु विभाग में 19 प्रतिशत अधिक मरीज भर्ती हुए। इसके बावजूद दोनों विभागों में मृत्यु दर में लगभग 66 प्रतिशत और 50 प्रतिशत की कमी हुई है।

भाषा पृथ्वी सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments