scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशवाईईआईडीए ने जेवर क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की

वाईईआईडीए ने जेवर क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की

Text Size:

नोएडा (उप्र), 30 मार्च (भाषा) यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (वाईईआईडीए) ने जेवर क्षेत्र में अवैध रूप से करीब 40 हेक्टेयर में बनाई जा रही कॉलोनियों के खिलाफ मंगलवार को सख्त कार्रवाई करते हुए वहां के मकानों को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्राधिकरण की टीम ने करीब 40 हेक्टेयर जमीन में बनाई जा रही तीन कॉलोनियों के मकानों को मंगलवार को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण कॉलोनी बनाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगा। मंगलवार को प्रधिकरण की टीम झाझर से सटे अधिसूचित क्षेत्र में पहुंची। अधिसूचित क्षेत्र में बिना प्राधिकरण की अनुमति के कोई गतिविधि नहीं की जा सकती है।

वाईईआईडीए के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और झाझर से सटे इलाके में बनाई जा रही कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा ताकि वे भविष्य में दोबारा ऐसी गतिविधि ना कर सकें।

जेवर क्षेत्र में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही अवैध कालोनियों का जाल फैलने लगा है। वाईईआईडीए इन पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है।

भाषा सं शोभना सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments