scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशस्वतंत्रता सेनानियों पर पुस्तकें पढ़ें छात्र: उप्र की राज्यपाल

स्वतंत्रता सेनानियों पर पुस्तकें पढ़ें छात्र: उप्र की राज्यपाल

Text Size:

आगरा (उप्र), 29 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को छात्रों से कहा कि वे स्वतंत्रता सेनानियों और देश की आजादी के लिए उन पर हुए अत्याचारों से जुड़ी किताबें पढ़ें।

उन्होंने यह बात यहां डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 87वें दीक्षांत समारोह के दौरान कही।

राज्यपाल ने कहा कि छात्रों को स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन और अंडमान निकोबार में सेलुलर जेल में उनकी (स्वतंत्रता सेनानियों की) पीड़ा के अलावा जलियांवाला बाग नरसंहार के बारे में किताबें पढ़नी चाहिए।

फिल्म ”द कश्मीर फाइल्स” का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ”कश्मीर में जरूर कुछ ऐसी बर्बर गतिविधि हुई थी, जिसके कारण हिंदू वहां से पलायन कर गए।”

पटेल ने कहा, ”आतंकवादियों ने भारत के नेताओं को श्रीनगर के लाल चौक पर झंडा फहराने की चुनौती दी थी। इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने चुनौती स्वीकार की और एकता यात्रा निकाली तथा लाल चौक पर झंडा फहराया। मैं भी एकता यात्रा का हिस्सा रही थी।”

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments