scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशआदित्य ठाकरे के काफिले में शामिल कार ने पुलिस वाहन को टक्कर मारी

आदित्य ठाकरे के काफिले में शामिल कार ने पुलिस वाहन को टक्कर मारी

Text Size:

मुंबई, 29 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे के काफिले में शामिल एक कार ने मंगलवार को सिंधुदुर्ग जिले की ओर जाने के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस के एक वाहन को टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर में मुंबई से करीब 400 किलोमीटर दूर कंकावली शहर के खारे पाटण इलाके में हुई।

उन्होंने बताया कि दो वाहनों को मामूली नुकसान पहुंचने के अलावा कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे तटीय जिले के दौरे पर हैं।

भाषा गोला सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments