scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशसर गंगा राम अस्पताल में ईडब्ल्यूएस के मरीजों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया गया: आप विधायक

सर गंगा राम अस्पताल में ईडब्ल्यूएस के मरीजों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया गया: आप विधायक

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) आम आदमी पार्टी के करोल बाग विधायक विशेष रवि ने सर गंगा राम अस्पताल में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के मरीजों के साथ कथित तौर पर भेदभावपूर्ण व्यवहार किये जाने का मामला मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में उठाया। उन्होंने सरकार से मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

रवि ने यह भी प्रस्ताव दिया कि राज्य स्तरीय ईडब्ल्यूएस अस्पताल निगरानी समिति के उप-भाग के रूप में विधानसभा क्षेत्र के आधार पर एक उप-समिति का गठन किया जाए।

बयान में कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मामले का संज्ञान लिया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

भाषा आशीष सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments