गुरुग्राम (हरियाणा), 29 मार्च (भाषा) मानेसर की एक कंपनी में प्रदर्शनकारी श्रमिकों ने अपने कुछ सहयोगियों को बर्खास्त करने के विरोध में मंगलवार को एक बस में आग लगा दी और अन्य को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के संबंध में 123 श्रमिकों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मारुति के लिए कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनी जेएनएस इन्सट्रूमेंट्स लिमिटेड के श्रमिक, कंपनी द्वारा उनके कुछ सहयोगियों को कथित तौर पर हटाए जाने के विरोध में पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं और उन सभी को वापस रखने की मांग कर रहे हैं।
अधिकारियों ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू कर दी थी और कंपनी परिसर के 500 मीटर के दायरे में किसी भी प्रदर्शनकारी के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। हालांकि, प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने सुबह में कंपनी के प्रवेश द्वार को अवरूद्ध कर दिया। पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर कंपनी के अन्य कर्मचारियों को भी धमकाया।
मौके पर पहुंची पुलिस और डयूटी मजिस्ट्रेट ने प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि चूंकि श्रमिक परिसर से बाहर नहीं निकले, इसलिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद शाम में लगभग सात बजे प्रदर्शनकारी कंपनी के बाहर जमा हो गए, एक बस में आग लगा दी और एक बस की खिड़की के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया। आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को बुलाया गया। इसके बाद पुलिस ने 70 महिलाओं समेत 123 श्रमिकों को गिरफ्तार किया।
आईएमटी, मानेसर थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने बताया, ‘‘हमने 123 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया। बाद में, हमने उन्हें चेतावनी के साथ थाने से जमानत देकर छोड़ दिया।’’
भाषा आशीष सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.