scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेश‘भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं को धमकाओ’ : टीएमसी विधायक को वीडियो में कहते सुना गया

‘भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं को धमकाओ’ : टीएमसी विधायक को वीडियो में कहते सुना गया

Text Size:

कोलकाता, 29 मार्च (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को एक कथित वीडियो में पार्टी कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए सुना गया है कि भारतीय जनता पार्टी के ‘‘समर्पित’’ कार्यकर्ताओं को धमकाओ, ताकि वे वोट न दे सकें।’’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया है।

पांडवेश्वर से विधायक चक्रवर्ती को इस वीडियो में पार्टी के एक कार्यालय में टीएमसी कार्यकर्ताओं से बात करते हुए देखा जा सकता है। पांडवेश्वर आसनसोल लोकसभा सीट के तहत आता है, जहां 12 अप्रैल को उपचुनाव होगा।

वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं की पहचान करो और उन्हें धमकाओ। उन्हें बताओ कि अगर वे मतदान करने जाते हैं तो अपनी सुरक्षा के लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे।’’

‘पीटीआई-भाषा’ इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका है।

भाषा गोला सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments