scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशगर्मी को देखते हुए पेयजल आपूर्ति का हो व्यवस्थित प्रबंधन: गहलोत

गर्मी को देखते हुए पेयजल आपूर्ति का हो व्यवस्थित प्रबंधन: गहलोत

Text Size:

जयपुर, 29 मार्च (भाषा) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि मार्च में ही भीषण गर्मी को देखते हुए अगले तीन माह में पेयजल आपूर्ति की मांग बढ़ेगी और इसके मद्देनजर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग तथा सभी जिलाधिकारी सुचारू जलापूर्ति के लिए उपलब्ध जल संसाधनों का व्यवस्थित प्रबंधन सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि पीएचईडी, बिजली एवं पुलिस-प्रशासन सभी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि पेयजल आपूर्ति की समस्या गंभीर नहीं हो तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।

गहलोत ने मंगलवार को राज्य में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि जिला कलेक्टर पेयजल व्यवस्था के लिए ‘आपात योजना’ के तहत आवश्यक स्वीकृति शीघ्रता से जारी करें और हैंडपंप एवं नलकूप मरम्मत के कार्यों को अभियान के रूप में पूरा किया जाए।

उन्होंने पेयजल संबंधी शिकायतों की प्रभावी निगरानी करने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने अप्रैल से अगस्त तक पेयजल आपूर्ति के लिए पीएचईडी को किराए के 421 वाहन लेने एवं 2500 संविदाकर्मी रखने की स्वीकृति दे दी। उन्होंने प्रदेश में जलापूर्ति की प्रभावी व्यवस्था के लिए बजट में की गई घोषणाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश भी दिए।

भाषा पृथ्वी शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments