scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशबीरभूम हिंसा के असर से ममता भयभीत, ध्यान भटकाने के लिए कर रही हैं विपक्षी एकजुटता की बात : अधीर

बीरभूम हिंसा के असर से ममता भयभीत, ध्यान भटकाने के लिए कर रही हैं विपक्षी एकजुटता की बात : अधीर

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीरभूम हिंसा के असर को देखकर भयभीत हैं और वह इससे ध्यान भटकाने के लिए विपक्षी एकजुटता के बारे में बात कर रही हैं।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता ने यह भी कहा कि हिंसा की इस घटना से प्रदेश की छवि धूमिल हुई है और देश भर में लोग पश्चिम बंगाल सरकार की निंदा कर रहे हैं।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘ममता बनर्जी अब भयभीत और चिंतित हैं। उनकी सरकार के खिलाफ माहौल बनने लगा है और अब लोग खुलकर उनकी सरकार की आलोचना कर रहे हैं। इसलिए ममता बनर्जी लोगों का ध्यान भटकाने के मकसद से विपक्षी एकजुटता की बात कर रही हैं।”

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि राजनीतिक मोर्चे पर ममता असमंजस में हैं।

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विपक्षी दलों के नेताओं को पत्र लिखकर उनसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की अपील की है।

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख के तौर पर लिखे पत्र में बनर्जी ने भाजपा से मुकाबला करने की रणनीतियों पर चर्चा करने और एकजुट एवं सैद्धांतिक विपक्ष बनाने का संकल्प लेने के लिए एक बैठक करने की अपील की, ताकि ‘‘ऐसी सरकार बनाने की तैयारी की जा सके, जिसका देश हकदार है।’’

भाषा हक पवनेश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments