scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशसाथी विधायकों के खेद जताने पर बिहार एमएलसी का निलंबन वापस लिया गया

साथी विधायकों के खेद जताने पर बिहार एमएलसी का निलंबन वापस लिया गया

Text Size:

पटना, 29 मार्च (भाषा) बिहार विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) सुनिल कुमार सिंह का निलंबन, जिन्हें सदन के अंदर अनुचित व्यवहार का दोषी पाया गया था, मंगलवार को विपक्ष के सदस्यों के उनके आचरण पर संयुक्त रूप से खेद जताये जाने पर वापस ले लिया गया।

एमएलसी राम चंद्र पूर्वे (राजद), प्रेम चंद्र मिश्र (कांग्रेस) और केदार पांडेय (भाकपा) ने विधायक के व्यवहार पर खेद व्यक्त करते हुए राजद विधायक सिंह के निलंबन को वापस लिए जाने का आग्रह किया।

इस पर परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह ने सोमवार को पारित अपने आदेश को मंगलवार को रद्द कर दिया। इस आदेश के तहत अनिल कुमार सिंह को सदन की कार्यवाही में भाग लेने से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया था।

विधायकों ने कहा कि वे सिंह की ओर से खेद व्यक्त करना चाहते हैं, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के सदस्य उपेंद्र कुशवाहा, बिजेंद्र यादव और नीरज कुमार ने मांग की कि सदन में उपस्थित होने पर राजद एमएलसी को माफी मांगने के लिए कहा जाए।

कार्यवाहक अध्यक्ष ने पूर्वे को सिंह को सूचित करने के लिए कहा कि वह कार्यवाही में भाग ले सकते हैं। हालांकि सिंह कार्यवाही के अंत तक उपस्थित नहीं हुए।

राजद एमएलसी को मुख्यमंत्री के खिलाफ तीखी टिप्पणी करने के बाद निलंबित कर दिया गया था।

सिंह ने योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश की एक तस्वीर को सदन के भीतर लहराया था तथा कविता पाठ के जरिये परोक्ष रूप से जदयू नेता नीतीश के भाजपा से नाता तोड़ लिए जाने के कुछ साल बाद राजग में उनकी वापसी का जिक्र किया गया था।

भाषा अनवर

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments