scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशधनखड़ ने ममता को ‘बिगड़ती’ कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा के लिए बुलाया

धनखड़ ने ममता को ‘बिगड़ती’ कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा के लिए बुलाया

Text Size:

कोलकाता, 29 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य में ‘बिगड़ती’ कानून व्यवस्था की स्थिति पर विचार-विमर्श के लिए इस सप्ताह आमंत्रित किया है।

धनखड़ ने मंगलवार को अपने पत्र में दावा किया कि राज्य में शासन की स्थिति ‘‘तनावपूर्ण’’ है और बीरभूम में हत्याओं में देखी गयी बर्बरता से और तनावपूर्ण हो गयी है।

धनखड़ ने बनर्जी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘हाल की चिंताजनक घटनाएं बढ़ती अराजकता और हिंसा को दर्शाती है, जिससे यह अनिवार्य हो जाता है कि आप राजभवन से बातचीत करने के लिए जल्द से जल्द समय दें।’’ इस पत्र की प्रति राज्यपाल ने अपने ट्वीट के साथ साझा की है।

राज्यपाल ने बनर्जी की हालिया उस टिप्पणी पर भी चिंता जतायी कि अगर सीबीआई भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर घटना की जांच करती है तो उनकी पार्टी सड़कों पर उतरेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की जांच आपकी राय के अनुसार न होने पर ‘सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन’ करने के सार्वजनिक तौर पर दिए गए आपके बयान को लेकर चिंतित हूं…प्रदर्शन का कोई भी तरीका वैध होना चाहिए न कि सड़कों पर प्रदर्शन करना चाहिए।’’

धनखड़ ने कहा, ‘‘संविधान एवं कानून के नजरिए से राज्य में पहले से ही तनावपूर्ण शासन रामपुरहाट में बर्बर घटनाओं से हाल में और तनावपूर्ण हो गया है।’’

भाषा गोला नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments