बेंगलुरु, 29 मार्च (भाषा) कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि अगर राज्य में समयपूर्व विधानसभा चुनाव होते हैं तो उनकी पार्टी उसके लिए तैयार है।
इसबीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस सप्ताह के उत्तरार्द्ध में कर्नाटक आएंगे और राज्य में पार्टी नेताओं तथा पदाधिकारियों के साथ कई बैठक करेंगे। ये बैठकें अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में होंगी।
राज्य में समय पूर्व चुनाव की संभावना पर सवाल का जवाब देते हुए शिवकुमार ने कहा, ‘‘उन्हें (निर्वाचन आयोग को) जब मर्जी हो, तब (चुनावी कार्यक्रम की घोषणा) करने दें। उन्हें कल ही, इसी महीने या 27 नवंबर या अगले साल मार्च में घोषणा करने दें। कांग्रेस पार्टी तैयार है।’’
चुनाव की घोषणा के लिए 27 नवंबर की तारीख उन्होंने क्यों कही, यह पूछने पर कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हमें भी कुछ सूचनाएं मिलती हैं, जैसे आपको (पत्रकारों) मिलती हैं।’’
राहुल गांधी के दौरे से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए शिवकुमार ने बताया कि वह 31 मार्च को कर्नाटक आ रहे हैं और तुमकुरु जिले में स्थित लिंगायत समाज के प्रमुख मठ, सिद्दगंगा जाएंगे और स्वामीजी की 115वीं जयंती पर उनकी समाधि पर श्रद्धांजलि देंगे।
उन्होंने बताया, ‘‘दोपहर दो बजे बेंगलुरु पहुंचने के बाद वह (राहुल) सीधे मठ जाएंगे और वहां से लौट कर पार्टी कार्यालय में बृहत बेंगलुरु महानगरपालिके (बीबीएमपी) क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं से मिलेंगे। एक अप्रैल को सुबह 11 बजे वह राज्य कांग्रेस की कार्यकारी समिति के सदस्यों, सांसदों, विधायकों, पिछला चुनाव हारने वाले प्रत्याशियों, पूर्व सासंदों और पार्टी पदाधिकारियों से मिलेंगे।’’
राहुल गांधी सदस्यता अभियान में सक्रिय रूप से शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ‘जूम’ बैठक करेंगे। इसके अलावा वह युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई और सेवा दल के साथ अलग-अलग बैठक कर सकते हैं।उन्होंने राज्य में तकरीबन 47 लाख लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया गया है, जो पूरे देश में सर्वाधिक है।
यह पूछने पर कि क्या राहुल गांधी का मठ जाना कांग्रेस के ‘सॉफ्ट हिन्दुत्व’ की ओर बढ़ने को दर्शाता है, तो शिवकुमार ने इशारा किया कि गांधी परिवार लंबे समय से मठों और धार्मिक संस्थानों से जुड़ा रहा है।
भाषा अर्पणा दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.