scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमखेलकोच हिलियर को फेडरेशन कप में अपने खिलाड़ियों से कई पदकों की उम्मीद

कोच हिलियर को फेडरेशन कप में अपने खिलाड़ियों से कई पदकों की उम्मीद

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) ओडिशा में रिलायंस फाउंडेशन के एथलेटिक्स हाई परफॉर्मेंस केंद्र (एचपीसी) के मुख्य कोच जेम्स हिलियर को उम्मीद है कि उनके खिलाड़ी कालीकट में होने वाले फेडरेशन कप में ‘कई पदक’ जीतेंगे।

  उन्होंने पिछले सप्ताह भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित प्रदर्शन ‘ग्रेडेड रेस’ श्रृंखला में खिलाड़ियों ने 17 व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ (पीबी) समय हासिल किये जिससे कोच की उम्मीदें और बढ़ गयी हैं।

एचपीसी के कम से कम 10 एथलीट फेडरेशन कप में चुनौती पेश  करेंगे।

एचपीसी ओडिशा सरकार और रिलायंस फाउंडेशन के बीच साझेदारी से चलता है। इसकी औपचारिक शुरुआत 2019 में हुई थी।

हिलियर ने कहा, ‘‘ मैं देखना चाहता हूं कि हमने पिछले ढाई वर्षों में कोविड-19 के मुश्किल समय में भी कितना सफर तय किया है और हमने क्या हासिल किया है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा ध्यान खिलाड़ियों के लिए उच्च स्तर के कोचिंग के साथ कोच विकास कार्यक्रम और राज्य में एथलेटिक्स के विकास पर है। ’’

भाषा आनन्द आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments