क्राइस्टचर्च, 29 मार्च (भाषा) वेस्टइंडीज की अनुभवी स्पिनर एफी फ्लेचर का कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है जिससे वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वनडे विश्व कप सेमीफाइनल से बाहर हो गई है।
अब तक 58 वनडे खेलने वाली फ्लेचर कैरेबियाई टीम की महत्वपूर्ण सदस्य रही हैं और उनकी अनुपस्थिति से आस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी के सामने वेस्टइंडीज के गेंदबाजी विकल्प कम हो जाएंगे।
फ्लेचर की जगह रिजर्व खिलाड़ी के रूप में न्यूजीलैंड गयी मैंडी मंगरू को टीम में शामिल किया गया है और वह बुधवार को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल सकती है।
मंगरू ने पिछले महीने ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में अपना एकमात्र वनडे मैच खेला था।
भाषा पंत आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.