scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशभाजपा विधायक रमेश तावड़कर गोवा विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए

भाजपा विधायक रमेश तावड़कर गोवा विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए

Text Size:

पणजी, 29 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रमेश तावड़कर को मंगलवार को गोवा विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया।

राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लै ने प्रमोद सावंत के मुख्यमंत्री के रूप में और भाजपा के आठ अन्य विधायकों के कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ लेने के एक दिन बाद मंगलवार से विधानसभा का दो दिवसीय सत्र बुलाया था।

विधानसभा का सत्र शुरू होने के बाद विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर (अस्थायी अध्यक्ष) गणेश गांवकर ने अध्यक्ष के चुनाव के लिए एक प्रस्ताव पेश किया। सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले समूह ने तावड़कर को चुनाव में उतारा था, जिन्होंने 24 वोट हासिल कर चुनाव जीता। विपक्षी कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी के उम्मीदवार एलिक्सो सिकेरा को 15 वोट मिले।

विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर मुख्यमंत्री सावंत और सदन के वरिष्ठ सदस्य दिगंबर कामत (कांग्रेस) तावड़कर को अध्यक्ष के आसन तक ले गए। हाल में संपन्न राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 20 सीटों पर जीत हासिल की, जो 40 सदस्यीय सदन में बहुमत से एक कम है। तीन निर्दलीय विधायकों और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के दो विधायकों ने भाजपा को समर्थन दिया है।

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 11 सीटें जीती थीं, आप ने दो सीटें हासिल की थीं, जबकि रिवोल्यूशनरी गोवा और गोवा फॉरवर्ड पार्टी को एक-एक सीट मिली थी।

भाषा सुरभि शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments