scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअनुसूचित जनजाति आयोग ने छत्तीसगढ़ की राजस्व सचिव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया

अनुसूचित जनजाति आयोग ने छत्तीसगढ़ की राजस्व सचिव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया

Text Size:

नयी दिल्ली/रायपुर, 28 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) ने छत्तीसगढ़ की राजस्व सचिव नीलम नामदेव एक्का के खिलाफ जांजगीर-चंपा जिले में दैनिक भास्कर समूह की एक फर्म से जुड़ी जमीन हड़पने के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

हालांकि, छत्तीसगढ़ सरकार के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया।

एनसीएसटी ने इस मामले में 11 मार्च को छत्तीसगढ़ राज्य विकास निगम के प्रबंध निदेशक अरुण प्रसाद और राजस्व सचिव को समन जारी कर 24 मार्च को पेश होने को कहा था।

एक अधिकारी ने कहा, ”प्रसाद आयोग के समक्ष पेश हुए और अपना पक्ष रखा। हालांकि, एक्का अनुपस्थित रहीं, जिसके बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।”

जांजगीर-चांपा के जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक आयोग के समक्ष पहले ही पेश हो चुके हैं।

इससे पहले, आयोग को दैनिक भास्कर समूह की डीबी पावर लिमिटेड द्वारा आदिवासियों की जमीन की अवैध खरीद-बिक्री की शिकायतें मिली थीं।

शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि डीबी पावर लिमिटेड ने जांजगीर-चांपा जिले में बिजली संयंत्र लगाने की आड़ में आदिवासियों से जमीन खरीदी थी।

भाषा शफीक पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments