scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशराजस्थान में मुख्यमंत्री गहलोत ने विधायकों को भोज दिया

राजस्थान में मुख्यमंत्री गहलोत ने विधायकों को भोज दिया

Text Size:

जयपुर, 28 मार्च (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को अपने सरकारी निवास पर सभी दलों के विधायकों के लिए भोज रखा।

उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने बताया कि 160 से अधिक विधायक अपने परिजनों के साथ इस रात्रि भोज में शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि राज्य विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री की ओर से सभी विधायकों के लिए यह भोज रखा गया था।

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी सहित अन्य विधायक इसमें शामिल हुए।

हालांकि, टोंक से विधायक एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भोज में उपस्थित नहीं थे।

राजस्थान विधानसभा में कुल 200 विधायक हैं।

भाषा

पृथ्वी पारुल

पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments