scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशपूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा की पत्नी चेन्नम्मा को आयकर नोटिस

पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा की पत्नी चेन्नम्मा को आयकर नोटिस

Text Size:

बेंगलुरु/हासन, 28 मार्च (भाषा) आयकर विभाग ने पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा की पत्नी चेन्नम्मा को उनकी प्रॉपर्टी के सिलसिले में नोटिस जारी किया है। यह जानकारी देवेगौड़ा के बेटे एवं कर्नाटक के पूर्व मंत्री एच. डी. रेवन्ना ने सोमवार को दी।

रेवन्ना ने जिला मुख्यालय हासन में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘उन्हें (आईटी विभाग) हमें नोटिस जारी करने दीजिए। अब वे मेरी मां को नोटिस तामील कर रहे हैं। हम अपनी जमीन में गन्ना पैदा करते हैं। उन्हें आकर देखना चाहिए।’’

होलेनरसीपुरा के विधायक रेवन्ना ने कहा, ‘‘वे पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी को नोटिस जारी कर रहे हैं। उन्हें नोटिस जारी करने दीजिए। मैं यह नहीं कह रहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।’’

यहां तक कि उन्होंने आईटी अधिकारियों से यह देखने को कहा कि वे हर एकड़ भूमि में फसल कैसे उगाते हैं।

इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता दल (एस) के दूसरे शीर्ष नेता एच. डी. कुमारस्वामी अपनी मां को आयकर विभाग द्वारा भेजे गये नोटिस के बारे में अनजान हैं।

कुमारस्वामी ने बेंगलुरु में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘मुझे नोटिस के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन यदि उन्होंने (आईटी विभाग ने) नोटिस भेजा है तो पेरशान नहीं होना चाहिए। हमारे परिवार में हमारी गतिविधियां खुली किताब की तरह है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी कुछ नहीं कर सकता, यदि हम साफ और पारदर्शी हैं।’’ उन्होंने कहा कि वे (देवेगौड़ा परिवार) नोटिस का जवाब देंगे।

कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि उनकी मां को नोटिस तामील किये जाने से कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलने वाला है। उन्होंने कहा, ‘‘60 साल के राजनीतिक जीवन में देवेगौड़ा ने कभी रुपये-पैसों को महत्व नहीं दिया और हमने भी नहीं।’’

इस बीच, नोटिस के संदर्भ में आयकर विभाग से तत्काल कोई जवाब नहीं मिल पाया है।

भाषा सुरेश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments