scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमराजनीतिBJP वालों को फिल्म 'दि कश्मीर फाइल्स' से प्यार है, कश्मीरी पंडितों से नहीं : मनीष सिसोदिया

BJP वालों को फिल्म ‘दि कश्मीर फाइल्स’ से प्यार है, कश्मीरी पंडितों से नहीं : मनीष सिसोदिया

25 साल से कश्मीरी पंडित धक्के खा रहे थे परमानेंट होने के लिए, 233 टीचर को तुरंत पक्का किया गया. उनकी सेवा करना हमारी राजनीति है. तुम्हारी राजनीति है फिल्म से 200 करोड़ कमा लिया और कमा लो.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में आज फिल्म ‘दि कश्मीर फाइल्स’ को लेकर खूब हंगामा बरपा. इसको लेकर भाजपा के 3 विधायक निलंबित भी हुए. वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘बीजेपी को ‘दि कश्मीर फाइल्स’ (#TheKashmiriFiles) से प्यार है, कश्मीरी पंडितों से नहीं. और हमें कश्मीरी पंडितों की चिंता है. कश्मीरी पंडितों के दर्द पर Picture बनाकर करोड़ों कमा रहे हैं, लेकिन उनके पुर्नवास के लिए भाजपा कुछ नहीं कर रहीं.’

मनीष सिसोदिया सोमवार को दिल्ली विधानसभा में फिल्म दि कश्मीर फाइल्स को लेकर हुए हंगामे के बाद अपनी बात रख रहे थे.

सिसोदिया ने कहा, ‘दिल्ली में कश्मीरी पंडितों को प्रति माह 3,000 रुपए प्रदान किए गए. देशभर के कश्मीरी पंडित कश्मीर वापस जाने का मौका चाहते हैं. भाजपा 8 साल से सत्ता में है. उन्होंने कश्मीरी पंडितों के लिए क्या किया?’

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने सदन में सवाल किया कि, ‘कश्मीरी पंडितों को 32 साल बाद भी विस्थापित होकर क्यों रहना पड़ रहा है. प्रधानमंत्री जी की और भारतीय जनता पार्टी की इसमें घोर असफलता है, जिसकी कि घोर निंदा की जानी चाहिए. कश्मीरियों के दर्द पर 32 साल से राजनीति कर रहे हैं, 8 साल से आपके हाथ में मौक है, आपको एक-एक कश्मीरी भाई को एक-एक कश्मीरी बहन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे जा कर अपने कश्मीर में अपनी जमीन जायदाद तो देख आएं.’

उन्होंने कहा, ‘उनका दर्द है कि उनकी जो बारापूला में जमीन थी, जो उनके बाग-बगीचे थे सेब के, जो उनके बादाम के खेत थे, जो वादी में उनका सुंदर सा घर होता था उसे कम से कम देख ते आएं. जिसने कब्जा कर रखा है वो कब्जा तो छुड़ा के दे दे उन्हें सरकार.’

सिसोदिया ने कहा कि कश्मीरी चाहता है कि देश इस दर्द को समझे, जो कश्मीरियों ने 1989-90 में महसूस किया. कश्मीरी पंडित ये नहीं चाहता कि उसके दर्द को 200 करोड़ में बेचा जाए. ये 200 करोड़ कश्मीरी पंडितों को दे दो तो वो जाकर अपने घर के चौबारे ठीक करा लेंगे.

मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘कश्मीरी पंडितों के हित में काम करना केजरीवाल जी से सीखिए. 25 साल तक दिल्ली आए कश्मीरी पंडित टीचर्स धक्के खाते रहे लेकिन उनकी नौकरी पक्की नहीं की गई. BJP नेता उनसे मिले तक नहीं. 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारी सरकार ने उन्हें स्कूलों में पक्का किया. 25 साल से कश्मीरी पंडित धक्के खा रहे थे, 233 टीचर को तुरंत पक्का किया गया. उनकी सेवा करना हमारी राजनीति है. तुम्हारी राजनीति है फिल्म से 200 करोड़ कमा लिया और कमा लो.’

‘उन्हें एक झटके में कश्मीर से जाने को कह दिया गया, उनके पास सर्टिफिकेट लाने का होशो-हवास नहीं थाा लेकिन हमारी सरकार ने उनके सर्टिफिकेट के बिना, बिना कुछ पूछे सबको सरकारी नौकरियों में परमानेंट कर दिया गया.

सिसोदिया ने कहा, ‘हम चाहते हैं उनके दर्द को देश देखे लेकिन ये लोग 400-400 रुपये टिकट लगाकर फिल्म दिखा रहे. यूट्यूब पर डाल दो लोग फ्री में देखें. देश का बच्चा बच्चा उस दर्द को देखे और समझे, सोचे कि हमारे लोगों ने क्या गलत किया है.’

share & View comments