नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) कल्याण ज्वेलर्स इंडिया लिमिटेड ने भारत के पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय को कंपनी का चेयरमैन और स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है।
कल्याण ज्वेलर्स ने सोमवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि अभी इस नियुक्ति के लिए नियामकीय तथा शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है।
वहीं टी.एस कल्याणरमन कंपनी के निदेशक मंडल में प्रबंध निदेशक के रूप में बने रहेंगे।
कैग के पूर्व प्रमुख राय संयुक्त राष्ट्र की बाहरी लेखाकारों की समिति के अध्यक्ष भी रहे हैं।
राय को उनकी सेवाओं के लिए देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण से भी सम्मानित किया गया है। राय की चेयरमैन पद पर नियुक्ति के साथ वह आभूषण कंपनी के निदेशक मंडल में आठवें गैर-कार्यकारी निदेशक बन गए हैं।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.