जेद्दा, 28 मार्च (भाषा) भारतीय रेसर जेहान दारुवाला ने यहां सऊदी अरब ग्रां प्री से इतर आयोजित फॉर्मूला 2 फीचर रेस में तीसरा स्थान हासिल किया और इस तरह से वर्तमान सत्र में दूसरी बारे ‘पोडियम’ पर पहुंचने में सफल रहे।
जेहान ने रविवार को जेद्दा कॉर्निश सर्किट में ग्रिड पर 14वें स्थान से शुरुआत करने के बाद काफी अच्छी रेस लगायी और शीर्ष तीन में जगह बनायी।
मुंबई के इस 23 वर्षीय ड्राइवर को क्वालीफाईंग में यांत्रिक खराबी के कारण परेशानी झेलनी पड़ी थी, लेकिन रेड बुल की तरफ से भाग ले रहे जेहान ने मुख्य रेस में शानदार प्रदर्शन किया।
जेहान ने बाद में कहा, ‘‘यह बेहद संतोषजनक है। मुझे पता था कि प्रेमा (रेसिंग) के पास वास्तव में एक अच्छी कार है। मैं क्वालीफाईंग में काफी पीछे था लेकिन जब हमें पता चला कि हमारी गति यांत्रिक गड़बड़ी के कारण धीमी हुई तो फिर मुझे लगा कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं।’’
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.